Monday, November 10, 2014

भोजपुरी के पाठशाला ने गाड़े कामयाबी के झंडे

महुआ प्लस पर सोमवार से गुरूवार शाम 7:30 बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम भोजपुरी की  पाठ-साला ने कुछ ही हफ्तों में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए है।  भोजपुरी की पाठ-साला भारत का पहला एम्प्रोवाइज्ड  कॉमेडी शो है जहां अपने सशक्त अभिनय और  संवाद अदायगी से बाबा , पहुना , रोमिंग , ताना खान भोपाली ,  गुरप्रीत सिंह लाहौरी , लीला - धोबन , दुलारी - मालन और फोरेनर आपको हँसने पर मजबूर कर देते है। इस सप्ताह बाबा की इस पाठ-साला  में भोजपुरिया बोल के बारे में चर्चा होने वाली है , जहां बाबा  बतायेगे कि ''ना मानी खइबे करी '' का एक्चुअल मीनिंग क्या होता है।  इस पाठ-साला में हँसने- हँसाने की बात तो होगी ही, साथ में दूसरे की मदद करने और "गंगा घाट की सफाई" अभियान पर  भी चर्चा होगी।
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment