Tuesday, March 26, 2013
Raja Ji I Love You launched
शुरू हुई राजा जी आई लव यु
दिलदार सांवरिया के निर्माण से चर्चा में आई फिल्म निर्माण कंपनी तन्वी मल्टीमिडिया ने अपनी दूसरी फिल्म राजा जी आई लव यु का निर्माण शुरू कर दिया है . मुंबई में निर्माता दीपक शाह व फिल्म के निर्देशक बिनय बिहारी ने विधिवत रूप से पूजा कर फिल्म की शुरुवात की . फिल्म के निर्देशक बिनय बिहारी भोजपुरी के नामी गीतकार व संगीतकार है . मुहूर्त के अवसर पर उनके लिखे व संगीतबद्ध किये इस फिल्म के पहले गीत को कल्पना ने गाया . तन्वी मल्टीमिडिया की पहली फिल्म दिलदार सांवरिया की चर्चित जोड़ी यश कुमार मिश्रा व अंजना सिंह राजा जी आई लव यु में नज़र आयेंगे . इस सम्बन्ध में निर्माता दीपक शाह का कहना था की पहली फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है इसीलिए उनके पास यश और अंजना की जोड़ी को दोहराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था . फिल्म की कथा - पटकथा व संवाद लेखक एस. के. चौहान तथा कैमरा मैन प्रमोद पाण्डेय हैं. मुहूर्त के मौके पर अभिनेता कुणाल सिंह , पवन सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, मनमोहन तिवारी, हैदर काज़मी, संजय पाण्डेय, अविनाश शाही, भोजपुरी फिल्मो के जाने माने निर्देशक जगदीश शर्मा, फरोग अहमद सिद्दीकी , देव पाण्डेय, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, रिक्की गुप्ता सहित फिल्म जगत के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे . निर्देशक बिनय बिहारी व निर्माता दीपक शाह के अनुसार , फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी . udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment