Tuesday, March 26, 2013

सुजीत तिवारी के मुरीद हुए भोजपुरिया सितारे

भोजपुरी फिल्म जगत में आजकल एक इंसान चर्चा का विषय बने हुए है , वो हैं सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी . सुजीत तिवारी का भोजपुरी फिल्म जगत से काफी पुराना वास्ता रहा है क्योंकि वो भोजपुरी फिल्म जगत के इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी इस इंडसट्रीज़ से जुड़े हैं. उनके पितामह स्वर्गीय रामायण तिवारी भोजपुरी फिल्म जगत के जनक माने जाते हैं . अपने व्यवसाय में व्यस्तता के वावजूद सुजीत तिवारी ने भोजपुरी फिल्म जगत में एक नया प्रयोग शुरू किया . उन्होंने उन अच्छी फिल्मो को सिनेमाघरों तक पहुचने का फैसला किया जो किन्ही कारणों से अटकी पड़ी हो . हालिया रिलीज़ व सफलता का परचम लहरा रही गंगा जमुना सरस्वती भी उन फिल्मो में से एक है . सुजीत तिवारी के प्रयास से ही फिल्म रिलीज़ हुई है . सुजीत तिवारी के इस कदम का भोजपुरिया सितारों ने स्वागत किया है . रवि किशन ने तो अपने साप्ताहिक स्तम्भ में सुजीत तिवारी को भोजपुरी फिल्मो का संकट मोचन करार दिया है , उन्होंने कहा है की उनके कदम से भोजपुरी फिल्म जगत का मान सम्मान बढेगा . मनोज तिवारी भी सुजीत तिवारी की तारीफ़ करते हुए कहते हैं की उनकी कार्य शैली व भोजपुरी फिल्मो के प्रति सम्मान के भाव से भोजपुरी फिल्म जगत को बहुत बड़ा बल मिला है . उन्होंने कहा है की उनके जैसे मजबूत स्तम्भ के जुड़ने से निःसंदेह भोजपुरी फिल्म का मान बढेगा . दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी सुजीत तिवारी की तारीफ़ करते हुए कहा है की वो भोजपुरी फिल्म जगत के गौरव हैं . उन्होंने कहा की मेरे लिए ख़ुशी की बात है की वो मेरी कई फिल्मो से जुड़े हैं. बहरहाल , इन सितारे से मुख से सुजीत तिवारी की तारीफ़ से यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा की भोजपुरिया सितारे सुजीत तिवारी के मुरीद हो चुके हैं. udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment