Wednesday, January 16, 2013
हरीश जयसवाल की फिल्म का संगीतमय मुहूर्त
पिछले दिनो मुंबई के एम 4यू स्टूडियो में निर्माता निर्देशक हरीश जयसवाल की पी जे फिल्मस प्रोडक्शन की प्रस्तुति प्रोडक्शन न. २ के नाम से भब्य संगीतमय मुहूर्त किया गया। इस फिल्म के गीत कार और संगीतकार एस कुमार हैं । फिल्म के गीतो को स्वर दिया है उदित नारायण, इंदू सोनाली, मोहन राठौड़, पामेला जैन ने । फिल्म के चार गीत रिकार्ड हो चुके है। इस फिल्म के माध्यम से निर्माता निर्देशक हरीश जयसवाल अपने सुपूत्र प्रणित जयसवाल को बतौर नायक लाँच कर रहें हैं। इस फिल्म की नायिका दीपिका सिंह हैं। मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम नामी गिरामी हस्तियाँ मौजूद थी और सभी ने शुभकामना दी। इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कथाकार हरीश जय्ासवाल हैं। पटकथा एवं संवाद मनोज पाण्डे ने लिखा है। नृत्य निर्देशक केदार सुब्बा और रिक्की गुप्ता, मारधड़ शकील शेख हैं। मुहूर्त पर मुख्य अतिथि हिन्दी फिल्मों के मशहूर गीतकार फैज अनवर, फिल्म वितरक-निर्माता राजेश भाई, निर्मात-निर्देशक असलम शेख, राजकुमार पांडे, जगदीश शर्मा, एम आई राज, फिल्म अभिनेता सूदीप पांडे, अवधेश मिश्रा, शमीम खान, बृजेश त्रिपाठी, अनिल यादव, संजय पांडे, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, पाखी हेगड़े, अनुपमा श्रीवास्तव, एडवोकेट नागेश मिश्रा, समरजीत, उदय भगत, निशांत प्रशांत, निजू कुमार (दिल्ली), दिनेश कुमार(लखनऊ), मुकेश पाण्डेय, अशी तिवारी, रामचन्द्र यादव तथा रामा यादव इत्यादि गणमान्य जन उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment