भोजपुरी फ़िल्म जगत के एक्शन किंग विराज भट्ट के लिए 2018 खुशियों वाला साल रहने वाला है और इसका आगाज उनकी इस साल की पहली रिलीज फ़िल्म हिटलर से हो चुकी है । हिटलर पिछले शुक्रवार को मुम्बई और गुजरात के लगभग 60 सिनेमा घरों में रिलीज हुई और दर्शको ने फ़िल्म को हाथों हाथ उठा लिया । फ़िल्म के वितरक शौकत गोला ने बताया कि उनके द्वारा रिलीज की गई हिटलर दर्शको की पसंद की कसौटी पर खरी उतरी है । आम तौर पर मुम्बई में किसी भी फ़िल्म का व्यवसाय पहले हफ्ते के कलेक्शन में तय हो जाता है लेकिन हिटलर कुछ सिनेमा घरो में दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर रही है । इस साल की अपनी पहली सफलता से उत्साहित विराज ने सफलता का श्रेय दर्शको और अपने साथी कलाकारों को देते हुए कहा कि फ़िल्म अच्छी हो तो दर्शको का प्यार मिलता ही है । विराज ने खुद अंधेरी के नवरंग सिनेमा जाकर दर्शको से मुलाकात की और उनसे ना सिर्फ राय ली बल्कि उनके साथ फ़िल्म का लुत्फ भी उठाया । बहरहाल , भोजपुरी के ही मैन विराज की हिटलरशाही का मुम्बई और गुजरात के दर्शक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और जल्द ही फ़िल्म बिहार , उत्तर प्रदेश तथा अन्य टेरिटरी में रिलीज होगी ।
No comments:
Post a Comment