Thursday, February 8, 2018

Bhojpuri Film Saugandh Trailer out

आते ही छा गया सौगंध का ट्रेलर      
     
2 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज हो रही पूर्वांचल टाकीज निर्मित बहुप्रतीक्षित भोजपुरी  फ़िल्म सौगंध का ट्रेलर गुरुवार को वेब म्यूजिक कंपनी ने अपने ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया और अनुमान के अनुरूप रिलीज होते ही फ़िल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया । फेसबुक पर भोजपुरी से संबंधित कोई भी पेज ऐसा नही होगा जिसमें ट्रेलर को शेयर ना किया गया हो ।  युवा निर्माता विकास कुमार और निर्देशक विशाल वर्मा ने बताया  चार मिनट बीस सेकेंड के इस ट्रेलर को जल्द ही सिनेमा घरों में प्रदर्शित किया जाएगा । सौगंध के ट्रेलर को देखकर फ़िल्म की भव्यता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है । उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म एक्शन , इमोशन और संगीत का संगम है । ट्रेलर में जहां निरहुआ और मणि भट्टाचार्य के रोमांस को शालीनता पूर्वक फिल्माया गया है जो युवा दिलों में रोमांच पैदा कर रहा है , वही एक्शन पसंद दर्शको को निरहुआ का एक्शन अवतार काफी पसंद आ रहा है । जहां तक संगीत की बात है , ट्रेलर में तीन गानो की झलक है जिनमे दो गाने रोमांटिक मूड के है जबकि डांसिंग क्वीन संभावना सेठ पर फिल्माया गया तीसरा गाना पारंपरिक धुनों पर आधारित है जो अपनी नवीनता के कारण संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।

No comments:

Post a Comment