भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार तथा दक्षिण भारतीय फिल्मो में अभिनय का डंका बजा रहे रविकिशन अब नए लुक में नयी भूमिका में नज़र आएंगे अपनी अगली फिल्म बनारसी में। निर्देशक आर्यमान केशु की यह फिल्म बनारस की एक सत्य कथा पर आधारित है। रविकिशन और आर्यमान केशु लगातार तीसरी बार काम करते नज़र आएंगे। इसके पहले दोनों ने रणबंका और ये कैसा खिलाड़ी में काम किया है। रणबंका रिलीज़ हो चुकी है जबकि ये कैसा खिलाड़ी प्रदर्शन के लिए तैयार है। बनारसी बनारस में हुए बम ब्लास्ट पर आधारित एक सत्य कथा है। रविकिशन फिल्म के केंद्रीय भूमिका में हैं जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में रायमा सेन, ओम पूरी, राहुल देव, मुकुल देव आदि हैं।
udaybhagat@gmail.com
udaybhagat@gmail.com

No comments:
Post a Comment