Sunday, October 2, 2016

पवन सिंह ने की चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार की अपील

भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह ने सम्पूर्ण देशवासियों से अपील की है की वे देश हित में चीन द्वारा निर्मित सामानों का बहिष्कार करें।  चीन द्वारा पाकिस्तान को परोक्ष रूप से साथ देने और ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोकने के कारण ही पवन सिंह ने यह अपील की है।  अपनी फिल्म  की शूटिंग के दौरान पत्रकारों  से बातचीत करते हुए पवन सिंह ने कहा की चीनी सामानों की क्वालिटी अच्छी नहीं होती लेकिन सस्ती होने की वजह से लोग खरीदते हैं जिसका असर छोटे छोटे काम करने वाले लोगो पर पड़ता है।  उन्होंने कहा की दीपावली आने वाली है।  खुशियों के इस त्यौहार में हम अगर चीनी लाइट्स की जगह हाथ से बनाये गए मिट्टी के दीपक जलाएं तो इसे बनाने वालो को तो फायदा होगा ही साथ ही हमें ज्यादा सुकून और ख़ुशी मिलेगी क्योंकि हमारे पैसे हमारे देश के गरीब मजदूरो के पास जाएगा।  पवन सिंह ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा उड़ी में भारतीय जवानों पर हुए हमले की निंदा की और भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल अटेक की काफी तारीफ़ की।  उल्लेखनीय  है की पवन सिंह की काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है और उनके अपील का गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है।  बहरहाल , पवन सिंह की इस साकारत्मक और देश हित में किये गए अपील की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ़ हो रही है और उनके फैन चीनी सामानों के बहिष्कार की कसम खा रहे हैं।  udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment