Tuesday, July 12, 2016

मनोज तिवारी के सुरों पर झूमेगा कोलंबिया


शिरकत करेंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति ओबामा

 बिहार की मस्ती और बनारस के घाटों की सीढ़ियों से संसद तक का सफर तय करने वाले  उत्तर पूर्व दिल्ली के लाडले सांसद गायक- अभिनेता और भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी के सुरों पर अगले माह कोलंबिया भी झूमेगा। 20 अगस्त को अमेरिका में आयोजित इस सुर संध्या में भारतीय और अमेरिकी नागरिक हिस्सा लेंगे तो अगले दिन भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन वर्जीनिया के फाल्स चर्च में किया गया है। इस समारोह में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ओबामा के अलावा सांसद मनोज तिवारी भी विशिष्ट अतिथि होंगे।
 इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी आॅर्गनाइजेशन्स आॅफ मेट्रोपोलिटन वाशिंगटन एरिया नामक संस्था की तरफ से ये आयोजन किए जा रहे हैं। 20 अगस्त को सुर संध्या नामक पहला कार्यक्रम कोलंबिया के स्लेटन हाउस में आयोजित है। अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के अलावा यहां मनोज तिवारी के सुरों पर अमेरिकी जनता भी झूमेगी। रैप और पॉप पर थिरकने वाले लोगों के लिए हिंदी और भोजपुरी संगीत यादगार अनुभव होने जा रहा है। संस्था की तरफ से अगला आयोजन 21 अगस्त को वर्जीनिया के फाल्स चर्च स्थित जार्ज सी. मार्शल हाईस्कूल में आयोजित है। भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका में भारतीय राजदूत अरुण कुमार सिंह और  उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी अतिथि हैं।
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment