प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री से नवाजे जाने की घोषणा से प्रियंका चोपड़ा की फिल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल के स्टाफ में ख़ुशी का माहोल है। पर्पल पेबल के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा है काशी के यूनिट से जुड़े तक्निशयनो और उनके कार्यालय के स्टाफ ने पद्मश्री का केक काटकर इस ख़ुशी को आपस में बांटा। पर्पल पेबल के कार्यालय में बम बम बोल रहा है काशी के असोसिएट प्रोडूसर रवि शंकर जायसवाल, फिल्म के लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ,
कार्यकारी निर्माता किरण शाही, प्रचारक उदय भगत , असोसिएट निर्देशक संजीव कुमार , पर्पल पेबल से जुडी सुरभी , मंजीत आदि की मौजूदगी में पदमश्री प्रियंका केक काटा गया। रविशंकर जायसवाल ने बताया प्रियंका चोपड़ा अपने स्टाफ का पूरा ख्याल रखती हैं इसीलिए उनके स्टाफ भी उनकी हर ख़ुशी को अपनी ख़ुशी मान कर जश्न मनाते हैं। उनकी हर सफलता को इसी तरह सेलीब्रेट करने की परम्परा है। उल्लेखनीय है की पर्पल पेबल की पहली फिल्म बम बम बोल रहा है काशी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में जुबली स्टार निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अंतरा बनर्जी, प्रकाश जैस, अयाज़ खान , धर्मेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह सिसोदिया, स्वीटी सिंह राजपूत , रति गर्ग , इमरान कुरैशी, असगर खान आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म भव्य कैनवास पर बन रही भोजपुरी फिल्म है।
udaybhagat@gmail.com

udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment