
हाल में बहुचर्चित फ़िल्म आशिक आवारा और दुल्हा हिन्दुस्तानी की शूटिंग पूरी करने वाली प्रिया सिंह का एक विशेष गाना बरसात में फिल्माया गया है । प्रिया इसके पूर्व भी कई फिल्मो में अपने विशेष गाने से दर्शको की वाहवाही लूटने में सफल रही है जिनमे तू मेरा हीरो , इंतकाम और हसीना मान जायेगी आदि शामिल है । तू मेरा हीरो का उनपर फिल्माया गया गाना तो बिहार यु पी के संगीत प्रेमियों की जुबान पर छा गया था । बरसात के सम्बन्ध में भी प्रिया का कहना है की उनका ये गाना तो कर्णप्रिय है ही साथ भी उसे काफी प्यार से फिल्माया भी गया है और निसंदेह दर्शक उसे ज़रूर पसंद करेंगे । आगामी कई बड़ी फिल्मो का हिस्सा बन रही प्रिया जल्द ही एक बड़े बैनर की फ़िल्म में अपने अभिनय से लोगो को दीवाना बनाने जा रही है ।udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment