Saturday, October 17, 2015

जान कह द ना में पल्लवी Pallavi Singh in Jan Kah da na

 भोजपुरी फिल्मो की नयी सनसनी पल्लवी जल्द ही दिखेंगी एक लव स्टोरी जान कह द ना में । पल्लवी इस फिल्म में ना सिर्फ अपनी अदाओ से दर्शको को दीवाना बनाने के लिए तैयार है बल्कि अपने जोरदार अभिनय का भी परिचय दर्शको को कराएगी । पल्लवी ने हाल ही में इस फिल्म की डबिंग पूरी की है । पवन सिंह की फिल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली पल्लवी हालांकि भोजपुरी फिल्म जगत में नयी है लेकिन पहली ही फिल्म में अपनी भाव भंगिमा व अदाकारी से उन्होंने फिल्म निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर खिंचा है । जान कह द ना के अलावा पल्लवी की आने वाली अन्य फिल्मो में  आवारगी  व भोजपुरिया राजा शामिल है। आवारगी फ़िल्म में राकेश मिश्रा, सुभी शर्मा के साथ साथ पल्लवी व रोहन सिंह राजपूत की रोमांटिक जोड़ी है।
  पल्लवी के अनुसार , उनकी सभी फिल्मो में उनकी भूमिका सशक्त है और निसंदेह दर्शको को बहुत पसंद आएगी । अपने सह कलाकारों के बीच सन्नी लियोन के नाम से मशहूर इस हॉट गर्ल की चर्चा भोजपुरी फिल्म जगत में काफी गूंज रही है ।  आजमगढ़ की रहने वाली पल्लवी मुंबई में अपने माता पिता के साथ रहती है और फिलहाल अभिनय के साथ साथ पढाई पूरी करने में भी लगी है।  बहरहाल , अपनी अभिनय क्षमता के बल में पल्लवी मंजिल पाने की राह में अग्रसर हो रही है । udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment