भोजपुरी फिल्मो की नयी सनसनी पल्लवी के हॉट अंदाज़ का असर दर्शको के दिलो दिमाग पर तो है ही , उनके को स्टार्स भी उनके दीवाने हैं । आजकल भोजपुरी फिल्मो के नए नवेले अभिनेता राजू सिंह माही का नाम भी उनके दीवानो की सूची में शामिल हो गया है । यहाँ तक की उनके ख्यालो ख्वाबो में अपनी महबूबा नहीं बल्कि पल्लवी ने डेरा जमा लिया है ।
दरअसल यहां बात दोनों के पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि रील लाइफ की हो रही है । दोनों ने एक साथ दो फिल्मो की शूटिंग पूरी की है । पहली फ़िल्म है तीन बुड़बक जिसके निर्देशक हैं भूपेंद्र विजय सिंह जबकि दुसरी है जान कह द ना जिसे निर्देशित किया है सुजीत सिंह ने ।तीन बुड़बक में राजू सिंह माही दिलफेक युवक की भूमिका में हैं तो पल्लवी मॉडर्न लड़की की । पल्लवी के अनुसार दोनों ही फिल्मो में उनका लुक काफी ग्लैमरस है जो भोजपुरी के दर्शको को दीवाना बना देगी । उन्होंने बताया की दोनों ही फिल्मो का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो गया है और फ़िल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी । उल्लेखनीय है की पल्लवी की लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा और विधायक जी रिलीज़ हो चुकी है जबकि तीन बुड़बक , जान कह द ना और भोजपुरिया राजा जल्द ही रिलीज़ होने वाली है । इसके अलावा पल्लवी ने हाल ही में एक मल्टी स्टारर भोजपुरी फ़िल्म साइन की है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी ।udaybhagat@gmail.com
दरअसल यहां बात दोनों के पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि रील लाइफ की हो रही है । दोनों ने एक साथ दो फिल्मो की शूटिंग पूरी की है । पहली फ़िल्म है तीन बुड़बक जिसके निर्देशक हैं भूपेंद्र विजय सिंह जबकि दुसरी है जान कह द ना जिसे निर्देशित किया है सुजीत सिंह ने ।तीन बुड़बक में राजू सिंह माही दिलफेक युवक की भूमिका में हैं तो पल्लवी मॉडर्न लड़की की । पल्लवी के अनुसार दोनों ही फिल्मो में उनका लुक काफी ग्लैमरस है जो भोजपुरी के दर्शको को दीवाना बना देगी । उन्होंने बताया की दोनों ही फिल्मो का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो गया है और फ़िल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी । उल्लेखनीय है की पल्लवी की लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा और विधायक जी रिलीज़ हो चुकी है जबकि तीन बुड़बक , जान कह द ना और भोजपुरिया राजा जल्द ही रिलीज़ होने वाली है । इसके अलावा पल्लवी ने हाल ही में एक मल्टी स्टारर भोजपुरी फ़िल्म साइन की है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी ।udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment