Wednesday, September 16, 2015

रोहन के प्यार में भीगी पल्लवी


भोजपुरी फ़िल्म जगत की नयी सनसनी पल्लवी इन दिनों एक नए अभिनेता रोहन सिंह की इस कदर दीवानी है की उनके हर काम में खुद को शामिल कर लेती है । यानि उसके प्यार में सुधबुध खो बैठी है । दरअसल ये किरदार है पल्लवी का उनकी आने वाली फ़िल्म तीन बुड़बक का । जैसा की नाम से ही स्पष्ठ है की यह एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमे तीनो अभिनेता राकेश मिश्रा , राजू सिंह माही व रोहन सिंह राजपूत भोले भाले युवक की  भूमिका में हैं जिन्हें आम तौर पर बुड़बक यानि बेवकूफ समझा जाता है । पल्लवी इन्ही बुड़बक में से एक रोहन की दीवानी है । निर्देशक भूपेंद्र सिंह की इस फ़िल्म का फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और पल्लवी ने हाल ही में इसकी डबिंग पूरी की है । उल्लेखनीय है की पिछले दिनों पल्लवी की दो दो फिल्में लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा व विधायक जी रिलीज़ हुई है । विधायक जी में पल्लवी ने जहाँ अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन काफी खूबसूरती से किया है वही लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा में  अभिनेत्री ख्याति की छोटी बहन की भूमिका में जबरदस्त वाह वाही लूटी है ।
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment