भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म कही जाने वाली पटना से पाकिस्तान ने अपने रिलीज़ के साथ ही इतिहास रच दिया है। होली के मौके पर बिहार मुंबई नेपाल में रिलीज़ हुई इस फिल्म को जबरदस्त शुरुवात मिली है। अपने सभी रिलीजिंग सेंटर में फिल्म को शत प्रतिशत से भी अधिक की ओपनिंग मिली है। बिहार में तो यह ओपनिंग दो सौ प्रतिशत के आसपास है क्योंकि वहाँ के सिनेमाघरों में सौ प्रतिशत अतिरिक्त सीट लगाने की क्षमता होती है। आदि शक्ति इंटरटेनमेंट , अनन्या क्राफ्ट एंड विजन , त्रिमूर्ति इंटरटेनमेंट मिडिया ( रजनीश सिंह ) द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्माता है अनंजय रघुराज जबकि लेखक निर्देशक है संतोष मिश्रा। भोजपुरी की अब तक की सबसे महँगी फिल्म पटना से पाकिस्तान कई मायनो में भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है क्योंकि एक्शन , लोकेशन और शूटिंग की अवधि के मामले में यह फिल्म अन्य फिल्मो से अलग है। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, काजल राघवानी, आम्रपाली, सुशील सिंह, मनोज टाइगर , संजय पांडे, राजीव दिनकर , विजय कुमार, अलोक यादव और अशोक समर्थ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार है राजेश रजनीश जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कविजी। फिल्म के प्रचारक उदय भगत और रंजन सिन्हा हैं। उल्लेखनीय है की पटना से पाकिस्तान कई मायनो में भोजपुरी फिल्मो के लिए मिल का पत्थर साबित हुई है । इस फिल्म की शूटिंग ५५ दिनों तक चली है वह भी पाकिस्तान के बॉर्डर भुज , मुंबई , बनारस और पटना में। इस फिल्म की ऐतिहासिक शुरुवात ने साबित कर दिया है की अच्छी फिल्मो को दर्शक अवश्य पसंद करते हैं। udaybhagat@gmail.com
Sunday, March 8, 2015
पटना से पाकिस्तान ने रचा इतिहास Patna Se Pakistan - Historical Opening
भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म कही जाने वाली पटना से पाकिस्तान ने अपने रिलीज़ के साथ ही इतिहास रच दिया है। होली के मौके पर बिहार मुंबई नेपाल में रिलीज़ हुई इस फिल्म को जबरदस्त शुरुवात मिली है। अपने सभी रिलीजिंग सेंटर में फिल्म को शत प्रतिशत से भी अधिक की ओपनिंग मिली है। बिहार में तो यह ओपनिंग दो सौ प्रतिशत के आसपास है क्योंकि वहाँ के सिनेमाघरों में सौ प्रतिशत अतिरिक्त सीट लगाने की क्षमता होती है। आदि शक्ति इंटरटेनमेंट , अनन्या क्राफ्ट एंड विजन , त्रिमूर्ति इंटरटेनमेंट मिडिया ( रजनीश सिंह ) द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्माता है अनंजय रघुराज जबकि लेखक निर्देशक है संतोष मिश्रा। भोजपुरी की अब तक की सबसे महँगी फिल्म पटना से पाकिस्तान कई मायनो में भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है क्योंकि एक्शन , लोकेशन और शूटिंग की अवधि के मामले में यह फिल्म अन्य फिल्मो से अलग है। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, काजल राघवानी, आम्रपाली, सुशील सिंह, मनोज टाइगर , संजय पांडे, राजीव दिनकर , विजय कुमार, अलोक यादव और अशोक समर्थ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार है राजेश रजनीश जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कविजी। फिल्म के प्रचारक उदय भगत और रंजन सिन्हा हैं। उल्लेखनीय है की पटना से पाकिस्तान कई मायनो में भोजपुरी फिल्मो के लिए मिल का पत्थर साबित हुई है । इस फिल्म की शूटिंग ५५ दिनों तक चली है वह भी पाकिस्तान के बॉर्डर भुज , मुंबई , बनारस और पटना में। इस फिल्म की ऐतिहासिक शुरुवात ने साबित कर दिया है की अच्छी फिल्मो को दर्शक अवश्य पसंद करते हैं। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment