भोजपुरी में साफ़ सुथरी व माँ की महिमा को दर्शाती फिल्म रियल इंडियन मदर के निर्माता निर्देशक रत्नेश यादव की फिल्म निर्माण कंपनी एराइज फिल्म इंटरटेनमेंट के नए कार्यालय का उद्घाटन भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली अभिनेत्री रानी चटर्जी के हाथो संपन्न हुआ। इस मौके पर टीवी जगत के मशहूर कलाकार मनमोहन तिवारी, अभिनेत्री सुनीता पांडे, रूबी आनंद , गीतकार मुन्ना दुबे, लालन सिंह, रमेश मौर्या , भवन निर्माता संजय यादव व पी डी यादव, ज्ञान पुंज के संपादक एस एन यादव, राजेश दुर्गे, रोबिन , फिल्म प्रचारक उदय भगत आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर रत्नेश यादव ने अपनी नयी फिल्म हीरो उहे जे हीरोइन ले जाई का भी मुहूर्त किया। इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ एक सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव भोजपुरिया परदे पर नज़र आने वाले हैं. फिल्म के संगीतकार व गीतकार हैं मुन्ना दुबे जबकि लाइन प्रोडूसर हैं ललन सिंह। रत्नेश यादव ने बताया की रियल इंडियन मदर का प्रदर्शन अगले माह किया जाएगा। udaybhagat@gmail.com
Wednesday, March 18, 2015
रानी चटर्जी ने किया एराइज फिल्म इंटरटेनमेंट के कार्यालय का उद्घाटन
भोजपुरी में साफ़ सुथरी व माँ की महिमा को दर्शाती फिल्म रियल इंडियन मदर के निर्माता निर्देशक रत्नेश यादव की फिल्म निर्माण कंपनी एराइज फिल्म इंटरटेनमेंट के नए कार्यालय का उद्घाटन भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली अभिनेत्री रानी चटर्जी के हाथो संपन्न हुआ। इस मौके पर टीवी जगत के मशहूर कलाकार मनमोहन तिवारी, अभिनेत्री सुनीता पांडे, रूबी आनंद , गीतकार मुन्ना दुबे, लालन सिंह, रमेश मौर्या , भवन निर्माता संजय यादव व पी डी यादव, ज्ञान पुंज के संपादक एस एन यादव, राजेश दुर्गे, रोबिन , फिल्म प्रचारक उदय भगत आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर रत्नेश यादव ने अपनी नयी फिल्म हीरो उहे जे हीरोइन ले जाई का भी मुहूर्त किया। इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ एक सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव भोजपुरिया परदे पर नज़र आने वाले हैं. फिल्म के संगीतकार व गीतकार हैं मुन्ना दुबे जबकि लाइन प्रोडूसर हैं ललन सिंह। रत्नेश यादव ने बताया की रियल इंडियन मदर का प्रदर्शन अगले माह किया जाएगा। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment