Thursday, July 10, 2014

35 फाइटरों के साथ शुरू हुई पटना से पाकिस्तान

भोजपुरी फिल्मो के एक्शन दृश्यों के इतिहास में पिछले दिनों एक नया अध्याय जुड़ गया जब एक साथ ३५ फाइटरो के साथ पाकिस्तान के बॉर्डर पर एक एक्शन दृश्य फिल्माया गया।  भोजपुरी के जुबली स्टार निरहुआ पर फिल्म पटना से पाकिस्तान के लिए  फिल्माए गए इस दृश्य को अंजाम देने में अहम भूमिका निभायी लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा और निर्माता अनंजय रघुराज ने।  अनन्या विजन एंड क्राफ्ट के बैनर तले बन रही व त्रिमूर्ति इंटरटेनमेंट मिडिया ( रजनीश सिंह ) द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म  के  इस भव्य एक्शन दृश्य को  कम्पोज किया था एक्शन निर्देशक अंदलीब पठान ने और उसे कैमरे में उतारा रफीक लतीफ़ शेख ने। इस फिल्म में निरहुआ के साथ काजल राघवानी, आम्रपाली , सुशील सिंह , मनोज सिंह टाइगर , संजय पांडे, राजीव दिनकर , विजय कुमार , आलोक यादव व अशोक समर्थ मुख्य भूमिका में है।  राजेश रजनीश के संगीत व प्यारेलाल यादव कविजी के गीतों से सजी इस फिल्म को लिखा है खुद संतोष मिश्रा ने जिनके नाम भोजपुरी की सर्वाधिक सुपर हिट फिल्मो का रिकॉर्ड है।  पटना से पाकिस्तान के लाइन प्रोडूसर व स्टाइलिश हैं बादशाह खान जबकि कार्यकारी निर्माता हैं शैलेन्द्र सिंह।  पटना से पाकिस्तान के निर्माता अनंजय रघुराज के अनुसार , यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है , चूँकि इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के इर्द गिर्द घूमती है इसीलिए फिल्म के लिए काफी रिसर्च किया गया है , ताकि फिल्म की मूल भावना में कोई फर्क ना आये।  उन्होंने कहा की एक्शन दृश्य में भव्यता लाने के लिए ही उन्होंने ३५ फाइटरो के साथ फिल्म के एक्शन दृश्य को फिल्माने की सोची।  लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया की पटना से पाकिस्तान में कई दृश्य ऐसे होंगे जिन्हे परदे पर उतारना थोड़ा कठिन होगा लेकिन पटना से पाकिस्तान के  कलाकारों और तक्निशयनो की टीम का उत्साह देख लग रहा है की सभी खतरनाक दृश्य आसानी से हो जायेंगे।  

No comments:

Post a Comment