Thursday, May 8, 2014

रवि किशन के लिये अमीषा पटेल का रोड शो , उमड़ी भारी भीड़

जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रविकिशन के समर्थन मे फ़िल्मी सितारों द्वारा प्रचार करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।  एक ओर जहां भोजपुरी फ़िल्म जगत के नामी सितारे दिनेश लाल यादव निरहुआ  पवन सिंह  पाखी हेगड़े, गुंजन पंत और अनारा गुप्ता , कोमेडी क्वीन भारती सिंह ने लगभग दो दर्ज़न सभाओं मे रविकिशन को जिताने की अपील की , वहीँ आज  भी बहुचर्चित अभिनेत्री व कोंग्रेस की स्टार प्रचारक अमीषा पटेल ने केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, स्थानीय विधायक नदीम जावेद , महाराष्ट्र कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर सिंह के साथ शहर में रोड शो किया . रोड शो की शुरुवात भंडारी रेलवे स्टेशन से हुई . चिलचिलाती धुप में भी हजारो कोंग्रेसी कार्यकर्ता वहां मौजूद थे . रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ उनका काफिला ज्यों ज्यों सुतहट्टी बाज़ार , अटाला मस्जिद, शाही किला होते हुए  सदभावना पुल की ओर बढ़ा भीड़ काफी बढ़ गयी , खुली जीप में सवार अमीषा पटेल , राजीव शुक्ला और कृपा शंकर सिंह के साथ कोंग्रेस उम्मीदवार रविकिशन प्रसंचित्त मुद्रा में सड़क के दोनों किनारे भारी तादात में खड़े लोगो का अभिवादन स्वीकार करते रहे . यही नहीं सड़क के किनारे के मकानों से भी लोग रविकिशन के समर्थन में नारेबाजी करते दिखाई दिए . सदभावना पुल के बाद उनका काफिला जेसीस चौराहा , रूह हट्टा , ओलंद गंज होते हुए चाहरसु चौराहा की ओर बढ़ा और कोतवाली के पास जाकर सभा में तब्दील हो गयी . अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हजारो की तादात में खड़े लोगो को सम्बोधित करते हुए रविकिशन को भरी मतों से जितने की अपील की . उन्होंने कहा की रविकिशन को वो नज़दीक से जानती हैं, वो नेता बनने नहीं जौनपुर के सेवक बनने आये हैँ , अपनी माटी का क़र्ज़ उतारने आये हैं इसीलिए उन्हे जिताकर आपको पछताना नहीं पड़ेगा। नदीम जावेद ने कहा की सिर्फ़ कांग्रेस ही देश हित मे काम करती है। रविकिशन ने खुद को जौनपुर का बेटा बताते हुए कहा की वह कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं, दौलत शोहरत की कोइ कमी नहीं है। बस एक ही इच्छा है कि जिस माटी ने उन्हे बुलंदी पर पहुचाया उसको विकास के रास्ते पर लाये जो अन्य जगहों से २० साल पीछे है।  केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने भी लोगो से रविकिशन को जिताने की अपील की .
                                  

udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment