Friday, May 9, 2014

*महाबली* मनमोहन तिवारी 9 मई से बिहार में


हरफन मौला कलाकार एवं हर तरह के किरदार को जीवंत करने में माहिर अभिनेता *मनमोहन तिवारी* 9 मई से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में *महाबली* फिल्म के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ग्लोबल पिक्चर्स प्रस्तुत इस फिल्म में महाबली के रूप में मनमोहन तिवारी दर्शको के सम्मुख हो रहे हैं। इनकी नायिका हैं - प्रीति सिंघानिया। फिल्म के निर्माता - अरविन्द कुमार है तथा निर्देशक - वेदांत विश्नोई हैं। छोटे परदे के माध्यम से घर घर में अपनी पहचान बनाने के बाद बड़े परदे पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके बिहार की भोजपुरी माटी के  इस लाल मनमोहन तिवारी ने अपने अभिनय के दम पर अपनी पहली ही फिल्म *रानी चली ससुराल* से सभी पर जादू कर दिया था।गौरतलब है कि छोटा पर्दा का रियलिटी शो *राखी का स्वयंबर* से घर - घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ ही धारावाहिक - जमुनिया, आरक्षण, प्रतिज्ञा, होंगे न हम जुदा, अनामिका, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया इत्यादि के माध्यंम से मनमोहन तिवारी अपनी जबर्दस्त पहचान बना चुके हैं। आज भी सोनी टी वी के चर्चित धारावाहिक - सावधान इंडिया तथा  क्राईम पेट्रोल के साथ ही साथ दूरदर्शन पर सोमवार से शुक्रवार तक  शाम 8:30 बजे प्रसारित हो रहे धारावाहिक - पवित्र बंधन में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर रहे हैं। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment