Sunday, February 16, 2014

भोजपुरी दबंग ने चेन्नई राइनोज को रौंदा , आयाज़ खान के धारदार गेंदबाजी से ढेर हुए राइनोज


रांची के जे एस सी ए स्टेडियम में सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग के एक अहम् मुकाबले में भोजपुरी दबंग ने चेन्नई राइनोज को  50  रनो से हराकर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।  इस मैच में अयाज़  खान की धारदार गेंदबाजी के सामने राइनोज के सभी दिग्गज ने घुटने टेक दिए।  अयाज़ ने एक ओवर में हेट्रिक सहित चार खिलाडियों को पवेलियन की राह दिखला दी। अयाज़ को मैं ऑफ़ द मैच से नवाजा गया।  
 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भोजपुरी दबंग की टीम ने प्रवेश लाल यादव की अर्धशतकीय व अजय शर्मा , आदित्य ओझा  की धुवाधार पारी की बदौलत चेन्नई राइनोज को १९१ रनो का लक्ष्य दिया।  इसके पूर्व बारिश कि वजह से बंगाल टाइगर और केरला स्ट्राकर का मुकाबला रद्द कर दिया गया।  चेन्नई राइनोज के कप्तान विशाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।  भोजपुरी दबंग की और से बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान मनोज तिवारी जल्दी ही आउट हो गए।  उन्होंने ३ गेंदो का सामना कर ४ रन बनाया और shivaa की गेंद पर विक्रांत को कच थमा दिया।  दुसरे चोर पर खड़े प्रवेश लाल यादव ने अजय शर्मा के साथ धुवाधार पारी खेली।  अजय शर्मा ने आठ चौके की मदद से २६ गेंदो पर ४१ रन बनाया और भारत का शिकार बने।  प्रवेश का साथ देने आये उदय तिवारी ने १२ गेंदो में १३ रन बनाये और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।  प्रवेश का साथ देने आये आदित्य ओझा ने आते ही  ३ शानदान छके लगाये और २५ गेंद पर ४१ रन बनाकर आउट हुए।  प्रवेश लाल ने ४३ गेंदो में ६३ रनो की पारी खेली जिसमे २ छक्के और ५ चौके शामिल थे।  उन्हें विशाल ने आउट किया।  निरहुआ ने १० गेंदो पर १३ रनो की पारी खेली।  निर्धारित २० ओवर में भोजपुरी दबंग ने १९० रन बनाये।
जवाब में १९१ रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई राइनोज की टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही।  कप्तान मनोज तिवारी  ने जीवा  के रूप में चेन्नई को पहला झटका दिया वो मात्र ५ रन बनाकर आउट  हो गए। दूसरे छोर पर खड़े  विक्रांत का साथ देने आये विष्णु ने धुवाधार पारी खेली और ३६ रनो के कुल योग पर अयाज़ खान के शिकार बने।  अयाज़ ने इसी ओवर में हेट्रिक के साथ चार खिलाडियों को पवेलियन की राह दिखा दिया।  अयाज़ ने एक ओवर में विक्रांत , विष्णु, विशाल और शरण को पवेलियन की राह दिखा दिया। चेन्नई राइनोज ने निर्धारित बीस ओवर में 140 रन ही बना पायी
भोजपुरी दबंग क्रिकेट टीम को मोहित कम्बोज और अक्ष कम्बोज ने खरीदा है।  इस टीम में  रविकिशन के अलावा विक्रांत सिंह ,  परवेश लाल यादव,, उदय तिवारी, प्रकाश जैस, आदित्य ओझा, सुशील सिंह, अयाज खान, जय यादव, वैभव, विकास सिंह और सुर्या।  टीम की ब्रांड अम्बेस्डर हैं पाखी  हेगड़े,अक्षरा सिंह व  शुभी शर्मा जबकि  कोच हैं संतोष सिंह । udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment