Tuesday, January 7, 2014
नेहा श्री की डोली - एक अरमान का पहला शेड्यूल पूर्ण
राजस्थानी सिनेस्टार *नेहा श्री* अभिनीत महिला प्रधान भोजपुरी फ़िल्म - *डोली - एक अरमान* की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूर्ण कर लिया गया है। इस फ़िल्म में नेहा श्री महिला समाज की दबी हुयी आवाज को बुलंद करने का नेतृत्व कर रही हैं। वेद फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन इस फ़िल्म की शूटिंग गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के बासगाँव तहसील के कटवार ग्राम में की जा रही थी। निर्माता - जीतेन्द्र सिंह *जीतू* द्वारा निर्मित इस फ़िल्म का निर्देशन भानु प्रकाश शुक्ला ने किया है तथा लेखक - राकेश दिलावर हैं। केंद्रीय भूमिका में राजस्थानी सिनेस्टार नेहा श्री, सोनू शान, सी पी भट्ट, शीला पाण्डेय, इन्द्रसेन यादव, विक्की सचदेवा, नीलम अग्निहोत्री, मिस लकी, ख़ुशी भट्ट तथा बालेश्वर सिंह हैं।
गौरतलब है कि मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित तथा लेखक निर्देशक - ओम यादव (ओम प्रकाश यादव) निर्देशित फ़िल्म - *सजना मंगिया सजाई द हमार* का भी पहला शेड्यूल की शूटिंग समाप्त किया है जिसके निर्माता *ए के हलचल सिंह* हैं
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment