Thursday, January 30, 2014

भोजपुरी दबंग अब भिड़ेगी बंगाल टाईगर से

वीर मराठी जैसी दिग्गज टीम को उसी की धरती पर हराकर हर तरफ वाहवाही बटोर रही भोजपुरी सितारों की क्रिकेट टीम भोजपुरी दबंग अब चेन्नई में बंगाल टाईगर से टकराने जा रही है। यह जोरदार टक्कर होगी २ फरवरी को ।भोजपुरी दबंग के प्रमुख हैं केबी जे ग्रूप के स्वामी और इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन लिमिटेड के अध्यक्ष मोहित कंबोज । मनोज तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग में एक से बढ़कर एक दबंग हैं जिसमें रविकिशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा विक्रांत सिंह, सुशील सिंह, परवेश लाल यादव, उदय तिवारी, प्रकाश जैस,आदित्य ओझा, अयाज खान, जय यादव, वैभव, विकास सिंह और सुर्या। भोजपुरी दबंग के कोच हैं संतोष सिंह जबकि प्रचारक हैं रंजन सिंहा। भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी का कहना है की यह मैच जितना ज़रूरी है ताकि भोजपुरी दबंग सेमी फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर सके। उन्होंने आशा जतायी की उनके बल्लेबाज उदय तिवारी , प्रवेश लाल , आदित्य ओझा और गेंदबाज़ विक्रांत सिंह, जय यादव , प्रकाश जैस और अयाज़ खान में काफी उत्साह है , जिस से हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं। बंगाल टाईगर के मालिक हैं जाने माने निर्माता निर्देशक बोनी कपूर और उनकी पत्नी श्रेदेवी तथा अभिनेता अर्जून कपूर। बंगाल टाईगर के कप्तान हैं जिस्सू। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment