Friday, December 27, 2013
अव्वल रही अंजना सिंह
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह लगातार तीसरे साल भी सर्वाधिक फिल्मो के साथ भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर अव्वल रही। अपने शुरुवाती साल में ही ग्यारह फिल्मो के साथ बॉक्स ऑफिस पर आगाज करने वाली अंजना कि साल २०१३ में भी कुल ११ फिल्मे रिलीज़ हुई , जिनमे निरहुआ के साथ वर्दी वाला गुंडा, खेसारी के साथ संसार , विराज भट्ट के साथ तू ही तो मेरी जान है राधा , नए सितारे यश कुमार के साथ दिलदार सांवरिया और राजा जी आई लव यु आदि प्रमुख रही। यही नहीं अंजना ने जीना तेरी गली में मात्र एक गाने में ही अपनी अदाकारी से दर्शको का मन मोह लिया। साल २०१४ में भी अंजना का जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहने वाली है क्योंकि उनकी लगभग एक दर्ज़न फिल्मे इस साल रिलीज़ होगी। निर्देशक विमल कुमार कि फ़िल्म दरिया दिल में भी वो एक विशेष गाने में नज़र आने वाली है। इसके अलावा राखी सावंत कि फ़िल्म कट्टा टनल दुपट्टा में भी वो रवि किशन के साथ ठुमका लगते नज़र आएँगी। इसके अलावा यश कुमार के साथ दुल्हनिया ले जय दिलवाला , रवि किशन के साथ जिया हो बिहार के लाला, विजयी भवः , सहित तीन अलग अलग फिल्मो में भी वो अपना जलवा बिखेरेगी। अंजना के अनुसार , दर्शको का प्यार ही है की उन्हें और उनकी फिल्मो को भरपूर प्यार मिलता रहता है। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment