Friday, December 20, 2013

धूम ३ के साथ प्रतिज्ञा २ का ट्रेलर रिलीज़

भोजपुरी फिल्मो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उस फ़िल्म का ट्रेलर हिंदी कि बड़ी फ़िल्म के साथ रिलीज़ हुआ है। जी हाँ भोजपुरी फ़िल्म जगत कि बहुचर्चित फ़िल्म प्रतिज्ञा २ का ट्रेलर इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई यश राज कि धूम ३ के साथ रिलीज़ की गयी। बिहार , उत्तर प्रदेश और मुम्बई के लगभग ३०० सिनेमा हॉल में मध्यांतर के बाद धूम ३ शुरू होने से ठीक पहले प्रतिज्ञा २ का ट्रेलर दिखाया जा रहा है। हिंदी कि बड़ी फ़िल्म के साथ किसी भोजपुरी फ़िल्म का ट्रेलर देखना भोजपुरिया दर्शको के लिए सुखद अनुभव है। सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी ) प्रस्तुत व जय माँ आकस्मिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के निर्देशक हैं सुशील कुमार उपाध्याय जबकि फ़िल्म का निर्माण किया है संजय यादव , हर्ष तिवारी व अभिषेक तिवारी ने। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है इंद्रजीत शर्मा जबकि फ़िल्म के प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं अनंजय रघुराज। भोजपुरी की इस पहली सिकवल फ़िल्म प्रतिज्ञा २ के मुख्य किरदार में हैं सुपर स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव , अनिल सम्राट , अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा , काजल राघवानी, सुशील सिंह , संजय यादव , प्रकाश जैस , दिलीप सिन्हा , विष्णु शंकर बेलू, बालगोविंद , माया यादव आदि। सुजीत तिवारी के अनुसार , उनका मकसद भोजपुरी फिल्मो के खोये हुए दर्शको को वापस लाना है। इसी उद्देश्य से उन्होंने धूम ३ के साथ अपनी फ़िल्म प्रतिज्ञा २ का ट्रेलर रिलीज़ करने का फैसला किया। ताकि लाखो लोग इस ट्रेलर को देख फ़िल्म देखने का मन बनाये। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment