Wednesday, September 11, 2013
१३ सितम्बर से बिहारी रिक्शावाला
भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म बिहारी रिक्शावाला अब प्रदर्शन के लिए तैयार है और फिल्म १३ सितम्बर को बिहार के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी . कबीर फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं अविनाश त्रिपाठी जबकि सह निर्माता हैं रोहित लाधा . फिल्म 'बिहारी रिक्शावाला' में विनय आनंद रिक्शावाला की भूमिका में हैं जबकि अंजना सिंह एक मुस्लिम नेता की बेटी की भूमिका में . फिल्म की शूटिंग बिहार के डेहरी ओन सोन में की गयी. फिल्म की कहानी लिखी है खुद निर्देशक अविनाश त्रिपाठी और सत्येन्द्र गुप्ता ने , जबकि पटकथा और संवाद अरविन्द तिवारी का है . फिल्म में सुपर स्टार विनय आनंद और भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह के साथ मनोज टाईगर , आनंद मोहन, किरण यादव, सतेन्द्र गुप्ता, श्रद्धा नवल, नेहा मेहता, शिल्पी शुक्ल, बबलू खान, दिनेश राय , श्रुति दुबे तथा संजय पांडे मुख्य भूमिका में है। निर्माता अंशुल गुप्ता के अनुसार उनकी फिल्म में रिक्शावाला के दर्द को दिखाया गया है . एक आम रिक्शावाला किस तरह अपने प्यार को पाने के लिए राजनीति का शिकार हो जाता है वही इस फिल्म का सार है . फिल्म में विनय आनंद के जबरदस्त एक्शन और इमोशन का नजारा आम दर्शको को देखने को मिलेगा . विनय आनंद के अनुसार, बिहारी रिक्शावाला का निर्माण दर्शको के पसंद को ध्यान में रखकर किया गया है . फिल्म का संगीत काफी मधुर है . मात्र दो साल में ही अपनी फिल्मो की सिल्वर जुबली हॉट केक अंजना सिंह के अनुसार, बिहारी रिक्शावाला में पहली बार एक मुस्लिम लड़की सलमा के किरदार में हैं . बहरहाल , दर्शको में इस फिल्म को लेकर कौतुहल बना हुआ है .udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment