Friday, August 9, 2013

अंजना के जन्मदिन पर सितारों ने बांधा समां

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह के जन्मदिन पर भोजपुरिया सितारों ने जोरदार ठुमके लगा कर जन्मदिन को यादगार बना दिया . मुंबई के जुहू स्थित पब रॉक बॉटम में अंजना सिंह ने अपना जन्मदिन धूम धाम से मनाया। इस मौके पर उन्हें बधाई देने आने वालों में प्रसिद्द निर्देशक विमल कुमार, राज कुमार पाण्डेय , आनंद गहतराज, विशाल वर्मा, दीपक शाह, वरदान आष्टा आदि प्रमुख थे . इस मौके पर भोजपुरी फिल्मो के खलनायक अवधेश मिश्रा, , बर्थडे गर्ल अंजना सिंह, अभिनेत्री संगीता तिवारी, अक्षरा सिंह, पायल सेठ , फ़रीन शेख ने युवा अभिनेताओं प्रवेश लाल, यश कुमार, प्रदीप पाण्डेय और आदित्य ओझा के साथ जम कर ठुमके लगाए . इन को झूमता देख कुनाल सिंह , ब्रिजेश त्रिपाठी, राज कुमार पाण्डेय, अनंजय रघुराज , लेखक संतोष मिश्रा, जे . नीलम भी खुद को रोक नहीं पाए। पार्टी जब पूरे शबाब पर था तब रवि किशन और पाखी हेगड़े ने आकर माहोल को और रंगीन बना दिया . आम तौर पर किसी भी बर्थडे पार्टी में मात्र अपनी मौजूदगी भर दर्ज करवाने वाले रवि किशन ने पाखी हेगड़े, अंजना सिंह, यश कुमार और प्रदीप पण्डे के साथ देर रात तक ठुमके लगाए। जन्मदिन समारोह में फिल्म जगत से जुड़े दर्ज़नो लोगो ने अंजना सिंह को जन्मदिन की बधाई दी . udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment