Tuesday, August 27, 2013
‘करे ला कमाल धरती के लाल’ की शूटिंग सम्पन्न
प्रसाद फिल्म इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘करे ला कमाल धरती के लाल’ की शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी हो गई है। इस फिल्म के निर्माता डा. यू.एस. प्रसाद तथा लेखक-निर्देशक कुमार विकल हैं। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म में पवन सिंह जहां नये तेवर और जोश के साथ धमाल करते नजर आयेंगे वहीं फिल्म में फिल्म की नायिका अक्षरा सिंह लेडी गैंगेस्टर की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अलावा मोनालिसा, सचित कुमार, अंजना सिंह, बृजेश त्रिपाठी, समर्थ चतुर्वेदी, आनंद मोहन, शकीला मजीद, पूजा राय, के.के. गोस्वामी एवं उदय शंकर फिल्म में बौद्धिस्ट की भूमिका में नजर आयेंगे, जिनका मकसद होता है शांति स्थापित करना। बताया जाता है कि फिल्म की पूरी कहानी इन्हीं के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म के लेखक-निर्देशक कुमार विकल ने बताया कि उनकी यह भोजपुरी फिल्म ‘करे ला कमाल धरती के लाल’ आम भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। इस फिल्म के जरिये भारतीय सभ्यता और संस्कृति की सच्ची तस्वीर पेश की गई है। पेशे से डाक्टर यू.एस. प्रसाद ने बताया कि फिल्म की कहानी उन्हें काफी रोचक लगी, इसीलिये उन्हों फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। इस फिल्म के संगीतकार राजेश गुप्ता, गीतकार विनय बिहारी, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी एवं रिकी गुप्ता, एक्शन दिलीप यादव, आर्ट संजीव राणे एवं कैमरामैन प्रमोद पाण्डे हैं।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment