Tuesday, August 27, 2013
विक्रांत लेंगे खून का बदला खून से
हर किरदार को जीवन्त कर देने में माहिर यंग्री यंगमैन एवं ही मैन के व्यक्तित्व वाले हरफन मौला अभिनेता *विक्रान्त* अब *खून का बदला खून* का एलान करने जा रहे हैं, जी हाँ, अपनी निर्माणाधीन इस फिल्म *खून का बदला खून* के माध्यम से वे रूपहले परदे पर पूरी तरह से एक्शन किंग नज़र आने वाले हैं मगर रोमान्स भी जमकर करते हुए दिखेंगे अभिनेत्री *तनुश्री के साथ। फिल्म के निर्माता- सावियो हैं, निर्देशक - अजय कुमार झा हैं। संगीतकार - अमन श्लोक, नृत्य निर्देशक - पप्पू खन्ना हैं और मारधाड़ - रियाज़ सुल्तान का है। मुख्य भूमिकाओं में - विक्रांत के अलावा तनुश्री, प्रकश जयेस, किरण यादव, हीरा यादव तथा संजय पाण्डेय हैं।
इसके अलावा *विक्रांत* त्रिशांत ग्रुप के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म *सईयाँ तूफानी* की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment