Wednesday, August 14, 2013

अक्षरा - अंजना को मिला ईद का तोहफा

भोजपुरी की दो चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह व अंजना सिंह के लिए ईद का त्योहार ढेर सारी खुशियाँ लेकर आया । ठीक ईद के ही दिन अक्षरा सिंह की प्यार झुकता नहीं बिहार में और अंजना सिंह की वर्दी वाला गुंडा मुंबई में रिलीज़ हुई। प्यार झुकता नहीं ने शुरू के तीन दिनों में जबरदस्त कलेक्शन हासिल किया। मात्र तीन दिनों में ही फिल्म ने भोजपुरी की हिट फिल्मो की पूरे सप्ताह के कलेक्शन से भी अधिक का व्यवसाय कर लिया . . इस फिल्म में अक्षरा सिंह एक मॉडर्न युवती की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट हैं नए अभिनेता शैलेश सिन्हा। इसी तरह अंजना सिंह की वर्दी वाला गुंडा भी ईद के ही दिन मुंबई में रिलीज़ हुई और सिंगल स्क्रीन में फ़िल्म ने रिकोर्ड तोड़ व्यवसाय किया। फिल्म में अंजना सिंह का संवाद भी दर्शको के जुबान पर है । वर्दी वाला गुंडा में अंजना के अपोजिट हैं हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ। दोनों की ही यह पहले हिंदी फिल्म है। दोनों ही अभिनेत्रियाँ इसे दर्शको का प्यार और ईद का तोहफा मानती है। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment