Tuesday, August 6, 2013
दर्शको को भाया रिपोर्टर राखी का अंदाज़
हालिया रिलीज़ और दर्शको को पसंद आ रही भोजपुरी फिल्म मुजरिम की रिपोर्टर राखी यानी राखी त्रिपाठी का किरदार का जादू भोजपुरिया दर्शको के सर पर चढ़ कर बोल रहा है। मान सोमारिया फिल्म्स के बैनर तले निर्माता बबन यादव व निर्देशक धीरज कुमार की इस फिल्म में राखी के अपोजिट हैं बिग बॉस राहुल रॉय। एड वर्ल्ड से ग्लेमर वर्ल्ड में उतरी राखी भोजपुरी की एक मात्र अभिनेत्री हैं जिन्होंने दो दर्ज़न से भी अधिक विज्ञापनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जिनमे यु पी टूरिज्म , गुजरात टूरिज्म , बिग बाज़ार, झंडू बाम , खेतान कूलर , चेन्नई सिल्क आदि शामिल है। इसके अलावा प्रिंट एड में भी राखी काफी सक्रिय है। मुजरिम में राखी एक पत्रकार की भूमिका में हैं। राखी त्रिपाठी के अनुसार, उनके लिए उनका हर किरदार महत्वपूर्ण होता है और उसके लिए वो जम कर मेहनत करती है ताकि परदे पर उनका किरदार उभर कर आये . मुजरिम में भी उन्होंने एक पत्रकार की भाव भंगिमा को बखूबी जिया है। भोजपुरी की लगभग एक दर्शन फिल्मो का हिस्सा रह चुकी राखी जल्द ही नज़र आने वाली है जीजा जी की जय हो में , इसके अलावा उनकी कई फिल्मे जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली हैं। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment