Friday, March 8, 2013

Report Card of Bhojpuri Dabang

मनोज तिवारी ( कप्तान ) - कप्तान मनोज तिवारी लीग के सभी मैच में ओपनर बेट्समैन और ओपनर बॉलर की bhumika में थे . बैटिंग में उनका सर्वाधिक स्कोर ९४ रन का रहा , जो उन्होंने रांची में वीर मराठी के विरुद्ध बनाया था . इसी मैच में चोटिल होने के वावजूद उन्होंने वीर मराठी के ३ खिलाडियों को आउट भी किया था . चार मैचो में उन्होंने ३० की औसत से १२० रन बनाये . जहां तक बौलिंग की बात है उन्होंने कुल १४ ओवर की बौलिंग की और ५ विकेट हासिल किये और इसके एवज में ११८ रन खर्च किये . इस तरह उनका प्रति विकेट औसत २२ रन का रहा . निरहुआ ( उप कप्तान ) भोजपुरी दबंग की ओर से उप कप्तानी की भूमिका निभा रहे निरहुआ ने भी चारो मैच खेला . इस दौरान उन्होंने लगभग ११ की औसत से ४३ रन बनाये . उनका सर्वाधिक स्कोर १८ रन रहा जो उन्होंने रांची में वीर मराठी के खिलाफ १४ बॉल में एक चौके और एक छक्के की मदद से बनाया था . बौलिंग में उन्हें मात्र २.१ ओवर यानी की १३ बॉल फेंकने का मौका मिला जिसमे उन्होंने ५३ रन खर्च कर एक विकेट लिए . अर्थात बौलिंग में उनका औसत ५३ रनों का रहा . आदित्य ओझा - सी सी एल के पहले मैच के हीरो रहे आदित्य ओझा ने चार मैच में दो बार नाबाद रहते हुए कुल १५९ रन बनाये इस तरह उनका औसत लगभग ८० रन का रहा . आदित्य ने कुल १० ओवर की बौलिंग की और ९९ रन खर्च कर दो विकेट हासिल किये . इस तरह उनका बौलिंग औसत ९.९ और विकेट औसत ५० रन का रहा . प्रवेश लाल - मनोज तिवारी के साथ पारी की शुरुवात करने वाले प्रवेश लाल यादव बारिश से बाधित केरला स्ट्राइकर वाले मैच के हीरो रहे उन्होंने इस मैच में ५१ रनों की पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच का खिताब भी जीता . प्रवेश ने कुल ८९ रन बनाये . उनका औसत २२ रन का रहा . बौलिंग में उन्होंने कुल ३ ओवर किये जिसमे ३४ रन दिए . उनका बौलिंग औसत ११ रन प्रति ओवर रहा . उदय तिवारी - आल राउंडर उदय तिवारी ने अपने पहले ही मैच में ४८ रन की शानदार पारी खेली और आदित्य ओझा के सहयोग से बड़े स्कोर का पीछा कर टीम को जीत दिलवाई . उदय ने चारो मैच में कुल ८७ रन बनाये . उनका सर्वाधिक स्कोर ४८ रन का रहा , जिसे विपरीत हालात में उन्होंने चेन्नई रायंस के खिलाफ बनाया था . उदय ने कुल ३ ओवर की बौलिंग की जिसमे उन्होंने ३१ रन दिए . अजय शर्मा ( विकेट कीपर ) पहले मैच में फटाफट २५ रन की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अजय शर्मा ने ४ मैचो में कुल ५८ रन बनाये इस तरह उनका औसत १५ रनों का रहा . शर्मा ने एक स्टाम्प आउट भी किया . विक्रांत - आल राउंडर विक्रांत सिंह ने हर मैच में बौलिंग की . कुल ४ मैच में उन्होंने कुल १० ओवर की बौलिंग की और ९४ रन खर्च कर कुल १ विकेट हासिल किये . उनका बौलिंग औसत ९.४ का और विकेट औसत ९४ रन का रहा . बल्लेबाजी में भी उन्होंने ३ मैच में बल्लेबाजी की और कुल ५ रन बनाये udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment