Saturday, March 9, 2013

First Bhojpuri Video Portal Bhojpurinama.com Launched

भोजपुरी का पहला वीडियो पोर्टल भोजपुरी नामा डॉट काम लांच निरहुआ बने ब्रांड अम्बेसडर भोजपुरी भाषा व संस्कृति से जुडी हर खबर हर पल जन जन तक पहुँचाने हेतु एक नयी क्रांति का आगाज़ हो चूका है भोजपुरी नामा डॉट काम के माध्यम से . मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में भोजपुरी के इस पहले वीडियो पोर्टल का उद्घाटन किया गया . भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इस पोर्टल के ब्रांड अम्बेसडर बनाए गए हैं. वी ३ मोबी द्वारा संचालित इस वीडियो पोर्टल के निदेशक अमित चौरसिया, ओम प्रकाश सिंह, अलोक सिंह, राजन सोनी तथा पंकज पाण्डेय हैं . भोजपुरी नामा डॉट काम ने अपना टेग लाइन माटी की महक रखा है अर्थात , भोजपुरी मनोरंजन जगत की हर गतिविधियों पर पोर्टल की पैनी नज़र रहेगी . फिल्म निर्माण की शुरुआत से लेकर प्रदर्शन तक की सारी खबर जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है, साथ ही भोजपुरी भाषा और संस्कृति से जुड़े हर पहलू पर नज़र रखते हुए सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को भी विशेषता के साथ दिखाया जायेगा। भोजपुरी की लोक संस्कृति, लोक विधा, पारम्परिक गीत व रीति रिवाज को भी समय-समय पर प्रस्तुत किया जाता रहेगा। ताकि भोजपुरी माटी से दूर जो भोजपुरिया समाज के लोग सुदूर विदेशों में अपनी निजी दिनचर्या तथा बिजिनेस-व्यापार में व्यस्त हैं और बहुत चाहते हुए भी भोजपुरिया माटी की महक उन तक नहीं पहुँच पाती है, उन सभी लोगों तक *भोजपुरी नामा डॉट कॉम* के माध्यम से पहुँचाया जा रहा है। देश-विदेश के सभी लोग घर-बाहर, ऑफिस, रोजी-रोजगार अथवा कहीं भी किसी भी समय भोजपुरी माटी की महक के आनन्द को आत्मसात कर सकते हैं। लौन्चिंग समारोह में अभिनेता पंकज केसरी, सुदीप पाण्डेय, अजय दीक्षित, सुशील सिंह, अनिल सम्राट, प्रकाश जैस, यश कुमार मिश्रा , मनोज टाइगर , संजय पाण्डेय, अभिनेत्री पाखी हेगड़े, संगीता तिवारी, स्मृती सिन्हा, शुभी शर्मा, प्रतिभा पाण्डेय, निर्देशक राजकुमार पाण्डेय सहित भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद थे . कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्द हास्य कलाकार सुनील सावरा ने किया . udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment