Tuesday, February 19, 2013
Sajan ki Bahon me Launched
आर. एस. तिवारी की फिल्म साजन की बाहों में का संगीतमय मुहूर्त
आर. एस. फिल्म्स प्रोडक्शन के निर्माता - *आर एस तिवारी* के जन्म दिन व सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर *दिल हो गइल कुर्बान* के निर्माण के बाद अपनी अगली फिल्म *साजन की बाँहों में* का शुभ मुहूर्त और *आर एस तिवारी* का जन्मदिन मुंबई के *रितू रिकॉर्डिंग स्टूडियो लोखंडवाला अँधेरी* में फिल्म का एक गीत रिकॉर्ड करके बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
इस शुभ अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने कलाकार पहुँच कर आर एस तिवारी को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी और फिल्म के सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी ! फिल्म के निर्देशक मिथलेश अविनाश व सभी लोगो ने विनय बिहारी के लिखे गाने और दामोदर राव के मधुर संगीत में सजाये हुए गाने को खूब सराहा और कहा की ये गाना लोगो को खूब पसंद आएगा।
निर्माता आर एस तिवारी को बधाई देने पहुंचे सिने जगत के हस्तियों में *अवधेश मिश्रा, गोपाल राय, विष्णु शंकर बेलु, अनारा गुप्ता, पायल सेठ, अविनाश शाही, राजकपूर शाही, अनूप अरोरा, मनोज दिवेदी, रणजीत नेगी, महेंद्र चौधरी, रितेश जी, महेश आचार्य, पिंटू गिरी, विपिन बिहारी, एस कुमार, बलदेव, अमन सिंह, हरीश जैसवाल, दीपिका सिंह, संजय भूषण पटियाला, उदय भगत, रामचंद्र यादव, डी के शर्मा, डी के शुक्ला, आर एस पाण्डेय, रवि परभाकर, आनंद पाण्डेय, धर्मेश मिश्रा, कौशल शर्मा, सुशिल सिंह, रंजनसिंह, कैलाश माली, लवी श्रीवास्तव, अमिताभ रंजन* इत्यादि थे।
कुछ लोगो ने सरस्वती पूजा व फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फ़ोन पर ही बधाइया दी जिसमे भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन, विनय बिहारी, पवन सिंह, रानी चटर्जी, दीपक भाटिया, हीरा यादव, कल्पना, सीमा सिंह, कल्पना शाह, प्रतिभा पाण्डेय, उदित नारयण, संतोष मिश्रा, सोनिया मिश्रा, राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, मुकेश पाण्डेय, कुणाल तिवारी, ममता राउत, खुशबु उत्तम, रेखा राव, अनुराधा सिंह, बिपिन सिंह, मोहिनी घोष, राजेश मिश्रा, ममता पाण्डेय, आलोक कुमार, इंदु सोनाली, मोहन राठोड व रुपेश मिश्रा है !
उम्मीद किया जा रहा है कि शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म- *दिल हो गइल कुर्बान* के प्रदर्शन के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, बिहार, मुंबई और गुजरात के अलग अलग खूबसूरत स्थानो पर किया जायेगा फिलहाल इस फिल्म के कहानी और गानों पर काम किया जा रहा है तथा अन्य कलाकारों का चयन बाकी udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment