Thursday, February 28, 2013
Pratighat Music Launched at Patna
महिला प्रधान फिल्म है ‘‘प्रतिघात’’
एक महिला पत्रकार के जीवन पर आधारित है यह फिल्म
महिला प्रधान फिल्म ‘‘प्रतिघात’’ का संगीत आज गुरूवार को पटना के गार्डेन कोर्ट होटल में लांच किया गया। इस मौके पर फिल्म के निर्माता नीरज यादव, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद डी0 गहतराज, फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता हैदर काजमी, अभिनेत्री अक्षरा सिंह, शुभम तिवारी गीतकार व संगीतकार एस0कुमार विशिष्टि अतिथि कलाकार नुरी शेख सहित फिल्म से जुड़े कलाकार व तकनीशियन मौजूद थे।
अनुभव मोशन पिक्चर के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की कहानी को लिखा है मनोज के पांडे ने जबकि गीत व संगीत से सवारा है एस० कुमार ने। म्यूजिक लौन्चिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म के निर्माता निरज यादव ने ये बताया कि हमारी फिल्म की नायिका अक्षरा सिंह हैं जो की एक पत्रकार की भूमिका में हैं। जो हालातों से समझौता नहीं करती बल्कि समाज की बुराई के खिलाफ लिखकर समाज को जागृत करती है और इन सभी चीजों के बीच उसे क्या-क्या परेशानियांे का सामना करना पड़ता है यह फिल्म में बखुबी देखने को मिलेगी।
फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं खुद फिल्म के निर्माता नीरज यादव जिन्होंने दूरदर्शन के लिए कई धारावाहिक और टेली फिल्म का निर्माण किया है। निर्देशक आनंद डी गहतराज ने कहा की उनकी फिल्म प्रतिघात एक अच्छी विषय वस्तु पर बनी फिल्म है जिसमे समाज में होने वाली घटनाओ को कहानी के माध्यम से हमने परदे पर उतारा है।
अभिनेता हैदर काजमी ने कहा की फिल्म समाज का आइना होता है और आइना साफ हो तो समाज में परिवर्तन आ सकता है , प्रतिघात भोजपुरी की उन गिनी चुनी फिल्मो में से एक है जिसमे मनोरंजन के साथ साथ समाज के लिए व्यापक सन्देश भी है। फिल्म के नायक शुभम तिवारी ने कहा कि अब भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता भोजपुरिया दर्शक पचा नहीं पा रहे। अब वही फिल्में चलेंगी जो दर्शकों के इच्छा के अनुरूप बनी हो और हमारे निर्देशक आनंद डी गहतराज ने काफी रिसर्च के बाद इस फिल्म का ताना बाना बुना है। उम्मीद ही नहीं बल्कि यकीन है कि दर्शकों के इच्छा के अनुरूप बनी यह फिल्म दर्शकों को खासकर महिलाओं को काफी पसंद आयेगी। फिल्म के अन्य कलाकारों में मोना त्रिपाठी, विपिन सिंह, निलीमा सिंह आदि कलाकार शामिल है।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment