Wednesday, February 20, 2013
Pankaj Kesri as JODU KE GULAM
पंकज केसरी बने ‘जोरू के गुलाम’
पंकज केसरी अपनी आगामी भोजपुरी फिल्म ‘जोरू के गुलाम’ में जोरू का गुलाम बने नजर आयेंगे। जी हां, निर्माता करूनेश कश्यप की शैला इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म में यह दिखाया गया है कि पति और पत्नी ज़िन्दगी के दो पहिये के समान हैं। दोनों के बीच सही तालमेल और सामंजस्य होगा तभी जीवन की पटरी पर ज़िन्दगी बिना किसी रुकावट के बढ़ती रहेगी। पुरुषों के मुक़ाबले आज स्त्रियों किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आमतौर पर पुरुष बाहर का काम करते हैं और स्त्रियां घर का। लेकिन यदि स्त्री बाहर काम करती है यानि कि पैसा कमाकर लाती है और उस स्थित में पुरुष यदि अपनी स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के घर का काम करता है तो आस पास के लोग उसे जोरू का गुलाम कहते हैं।
पंकज केसरी अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं अब दर्शक उन्हें ‘जोरू का गुलाम’ में देखकर कितना इन्जाय करेंगे यह तो फिल्म के प्रदर्शन के बाद पता चलेगा। बहरहाल फिल्म के एडीटर-डायरेक्टर गुड्डू जाफ़री, लेखक-गीतकार करूनेश कश्यप एवं संजय झरेला, संगीतकार प्रदीप, कोरियोग्राफर युवराज मोरे, एक्शन मास्टर हीरा यादव, कैमरामैन, दिनेश आर. पटेल तथा कार्यकारी निर्माता, धर्मेन्द्र कुमार हैं। इस फिल्म में पंकज केसरी के अलावा प्रीति सिंघानिया, बृजेश त्रिपाठी, हीरा यादव, करूनेश कश्यप, रवि रंजन, प्राची कश्यप, संजय झरेला, उपेन्द्र सिंह, हरेन्द्र शाह, शकाल, त्रिभुवन, प्रीतम पटेल, हरेश, किताबुद्दीन व अन्य की मुख्य भूमिका है। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment