Friday, February 22, 2013

Dharti Ke lal Launched

’’धरती के लाल’’ की भव्य लाँचिग प्रसाद फिल्म इंटरप्राइजेस के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ’धरती के लाल’ की लाँचिग पिछले दिनों मुंबई के ट्रिनिटी साउण्ड स्टूडियो में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के गाये रोमांटिक गीत के साथ संपन्न हुई। संगीतकार राजेश गुप्ता ने विनय बिहारी के लिखे रोमांटिक गीत को पवन सिंह की आवाज़ में संगीतबध्द् किया . इस फिल्म के निर्माता उदय शंकर एवं लेखक-निर्देशक कुमार विकल है। इस अवसर पर फिल्म के लेखक, निर्देशक कुमार विकल ने फिल्म के बारें में बताया कि ’धरती के लाल’ आम भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग होगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि थाईलण्ड कि एक युवती को भारतीय संस्कृति और सभ्य्ता से काफी प्यार है, वह हिन्दुस्तान घुमने आती है तो कुछ असामाजिक किस्म के लोग के चंगुल में फस जाती है, फिर फिल्म का नायक किस तरह से जानपर खेलकर उसे सुरक्षित वापस थाइलैण्ड भेजता है। पेशे से डाक्टर उदय शंकर इस फिल्म के जरिये बतौर निर्माता फिल्म जगत के कदम रख रहे हैं । उन्होंने बताया कि फिल्म का विषय उन्हें काफी रोचक लगा, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। इस फिल्म के जरिये वह भारतीय सभ्य्ता और संस्कृति की एक अच्छी तस्वीर पेश करना चाहते है। इस फिल्म में पवन सिंह, अक्षरा सिंह और सचित कुमार मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे , बाकी कलाकारों व टेक्निशिय्न का चयन जारी है। फिल्म की शूटींग मई मे बोध गया , नालंदा और राजगीर में शुरू होगी।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment