Saturday, February 9, 2013
Bhojpuri Dabang won first match
भोजपुरी दबंग ने दिखाई दबंगई
5 विकेट से चेन्नई को चटाई धुल
आदित्य ओझा में ऑफ़ द मैच
गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के वावजूद भोजपुरी दबंग के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सी सी एल में अपना पहला मैच जीत लिया है .भोजपुरी दबंग ने तमिल इंडसट्रीज़ की टीम को 5 विकेट से हरा दिया . मैच के आकर्षण रहे उदय तिवारी और आदित्य ओझा . दोनों ने ना सिर्फ लडखडाती पारी को संभाला , बल्कि जीत को तमिल टीम से छीन लिया . आदित्य ओझा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
शनिवार को कोच्ची में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने तीन विकेट खोकर 185 रन बनाए . भोजपुरी दबंग की और से निरहुआ महंगे साबित हुए उन्होंने दो ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिए . प्रवेश लाल यादव का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा , जहां वो एक ओवर में 18 रन दिए वहीँ बल्लेबाजी में भी खाता नहीं खोल पाए .भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने 4 रन बनाए . इनकी भरपाई की आदित्य ओझा, उदय तिवारी और अजय शर्मा ने . आदित्य ने 38 गेंद पर 86 रन की पारी खेली , उदय तिवारी ने 21 गेंद पर 49 रन बनाकर आदित्य का भरपूर साथ दिया . अजय शर्मा ने 25 रन की ठोस पारी खेली. रवि किशन को बल्लेबाजी में अपना हूनर दिखाने का मौका ही नहीं मिला .
उल्लेखनीय है की चेन्नई की टीम लगातार दो साल की विजेता टीम है . भोजपुरी दबंग पहली बार सी सी एल में शामिल हुई है .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment