Saturday, February 16, 2013
Bhojpuri Dabang vs Kerla Striker - केरला स्ट्रायकर को 168 रनों का लक्ष्य
सी से एल में दबंगई का पर्याय बनी भोजपुरी दबंग ने अपने दुसरे मैच में केरला स्ट्रायकर के सामने 168. रनों का लक्ष्य दिया है .
आज हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में खेले जा रहे सी सी एल के पांचवे मैच में केरला स्ट्रायकर के कप्तान मोहन लाल ने टॉस जीतकर भोजपुरी दबंग को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया . भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने मोहनलाल के फैसले को गलत साबित करते हुए आते ही अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी . मैच के पहले ही ओवर में मनोज तिवारी ने छक्का मार केरला स्ट्रायकर को जता दिया की दबंग जीतने के इरादे से आये हैं . हालांकि मनोज तिवारी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं रहे लेकिन प्रवेश लाल के साथ उन्होंने अच्छी शुरुवात दे दी . उन्होंने १७ बॉल पर रन की पारी खेली . मनोज तिवारी के आउट होने पर मैदान में आये उदय तिवारी ने बेहतरीन शॉट लगाये और ताबड़तोड़ २७ रन बनाकर पवेलियन लौट गए . पहले मैच में बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे प्रवेश लाल ने आज अच्छी पारी खेली . तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले उन्होंने ५१ रनों की बेहतरीन पारी खेली . पिछले मैच में २५ रन बनाने वाले अजय शर्मा ने आज अच्छी पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ३३ रन पर मैच के आखिरी ओवर में आउट हो गए . मैच के आखिरी ओवर में आये उपकप्तान निरहुआ बिना खाता खोले ही आउट हो गए .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment