Saturday, January 26, 2013
एस. एस. ललित ने धूमधाम से मनाया अपना जन्मदिन
जाने-माने लेखक -निर्देशक एस. एस. ललित ने पिछले दिनों मुंबई, गोरेगांव (पूर्व) के एमराल्ड क्लब में अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया . इस अवसर पर ओ एन जी सी के अधिकारी आर पी पाण्डेय , अशोक कुमार, सुनील चटर्जी एवं फिल्म जगत के उत्तम कुमार, रवि शंकर तिवारी, माधुरी तिवारी, चन्द्रू धनवानी, मुन्ना रिजवी, मेहंदी हसन, कमर हाजीपुरी, सलीम अंसारी, राज मेहता, अशोक मेहता, गोपाल मेहता, शिवा चौधरी एवं प्रचारक समरजीत व उदय भगत मौजूद थे, जिन्होने ने एस एस ललित को जन्मदिन की बधाई दी। एस एस ललित की भोजपुरी फिल्म ’गोरकी पतरकी रे’ ने बाक्स-ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय । अब उनकी किया था . दूसरी भोजपुरी फिल्म ’गोरिया के गोरे गोरे गाल’ शीघ्र ही सर्वत्र प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में उत्तम कुमार, लवी रोहतगी, लिलीपुट, रितु पाण्डे, रविशंकर तिवारी, राज मेहता मुख्य भूमिका है। इस अवसर पर एस. एस. ललित ने बताया कि वह भोजपुरी सिनेमा को अन्य क्षेत्रिय भाषाओं की तुलना में सर्वोच्च स्थान पर देखना चाहते है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment