Wednesday, January 11, 2012

Ravi Kishan - 1 Friday 3 Films


रवि किशन - एक शुक्रवार तीन फिल्मे
आमतौर पर किसी भी कलाकार की दो फिल्मे एक साथ रिलीज़ होती है वो भी कभी कभी लेकिन भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन शायद इकलौते ऐसे कलाकार हैं जिनकी एक दिन में तीन तीन फिल्मे रिलीज़ हो रही है . जी हाँ मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर यानी शुक्रवार को रविकिशन की एक हिंदी और दो भोजपुरी फिल्मे रिलीज़ हो रही है . हिंदी में रिलीज़ हो रही फिल्म है चालीस चौरासी जिसमे वो नसीरुद्दीन शाह, के.के.मेनन और अतुल कुलकर्णी के साथ नज़र आने वाले हैं . इस फिल्म के निर्देशक है ह्रदय शेट्टी . इसी दिन भोजपुरी में रवि किशन की दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है . पहली और चर्चित फिल्म है गोरखपुर के डॉ.दंपत्ति डॉ.विजाहत करीम की फिल्म केहू हमसे जीत ना पाई. देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में उनका साथ दे रही हैं रिंकू घोष , सुशील सिंह, मनोज टाइगर, मोहित घई, राजीव दिनकर और हितेन पाण्डेय. यह फिल्म दो माह पूर्व उत्तर प्रदेश में रिलीज़ हुई थी जहां दर्शको ने इसे ख़ासा पसंद किया था. इसी शुक्रवार को मुंबई में रिलीज़ हो रही है मल्लयुद्ध . इस फिल्म में उनके साथ रानी चटर्जी , शुभम तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं . फिल्म बिहार में पहले ही रिलीज़ हो चुकी है . कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की इस शुक्रवार रवि किशन के फेंस को उनकी तीन अलग अलग पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मो का स्वाद चखने मिल रहा है .

No comments:

Post a Comment