Wednesday, January 11, 2012

Gulab Theater - Shooting Completed


‘‘गुलाब थियेटर’’ की शूटिंग सम्पन्न
‘गुलाब थियेटर’ एक ऐसी भोजपुरी फिल्म है, जिसमें एक लोक कलाकार के जीवन अक्श को दिखाया गया है कि एक प्रशिक्षित कलाकार जब जीवन के यथार्थ-रंगमंच पर पहुंचता है तो किन-किन हालातों से उसका सामना होता है। यह फिल्म गुलाब बाई नामक एक थियेटर कलाकार से भी प्रेरित है और इस फिल्म को बनारस की उस मशहूर लोक नृत्यांगना को समर्पित भी है। इस फिल्म की कहानी एक नाजुक कलानेत्री और एक रफ-टफ ट्रक ड्राइवर की प्रेम कहानी है जिसे फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती के साथ पेश करने की कोशिश की गई है। पिछले दिनों इस फिल्म की 23 दिवसीय स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग बिहार के हाजीपुर और सोनपुर में सम्पन्न हुई। जफ़र कमाल फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता मेंहदी हसन, लेखक-निर्देशक कमर हाजीपुरी, कैमरामैन, त्रिलोकी चैधरी, सह-निर्माता गुफरान अहमद नियाज, बबीता रिपु, अलमास अहमद, संगीतकार सी. वनवीर व सतीश मुन्ना, गीतकार विरेन्द्र पाण्डे व कमर हाजीपुरी हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकार विनय आनंद, कल्पना शाह, सुमीत बाबा, बृजेश त्रिपाठी, विजय खरे, क्षितिज प्रकाश, अर्जुन सिंह, इफ्तख़ार अहमद गुड्डू एवं आइटम गर्ल सीमा सिंह हैं।
News by Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment