Wednesday, January 4, 2012
पवन सिंह पर हमले के लिए पूर्व सचिव ने भेजे गुंडे
गोरेगांव के आरे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक व अभिनेता पवन सिंह पर जानलेवा हमले के इरादे से उनके पूर्व सचिव दिलीप गांगुली ने फिल्मसिटी में उनकी फिल्म गाना पुत्र की शूटिंग के दौरान कुछ गुंडों को बेजा , लेकिन वे अपने नापाक इरादे में कामयाब नहीं हो पाए . फिल्म के निर्माता आर.एस.दुबे व पवन सिंह ने इस माल्मले की शिकायत गोरेगांव के आरे पुलिस स्टेशन में कराई है , समाचार लिखे जाने तक पुलिस कानूनी खानापूर्ति कर रही है और उसने गांगुली को पुलिस स्टेशन में तलब किया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,पवन सिंह फिल्मसिटी में आर.एस.दुबे प्रोडक्शन व नाइसा क्रियेशन के बैनर तले बन रही फिल्म गंगापुत्र की आखिरी दिन की शूटिंग कर रहे थे . दोपहर ढाई बजे अचानक कुछ लोग सेट पर आये और गाली गलोच शुरू कर दिया. यूनिट के लोगो के विरोध के कारण वे लोग देख लेने की धमकी देने के बाद वहाँ से निकाल गए . पवन सिंह पर हमले के इरादे से आये गुंडे उनके ही पूर्व सचिव दिलीप गांगुली ने भेजे थे . गांगुली साल २००८ में पवन सिंह के सचिव थे . गांगुली का कहना था की उनके कुछ पैसे पवन सिंह पर बकाया था . इस घटना से आहत फिल्म के कार्यकारी निर्माता आदित्य दुबे पवन सिंह को लेकर आरे पुलिस स्टेशन गए और वहाँ दिलीप गांगुली के खिलाफ दुर्व्यवहार करने और हमले के इरादे से गुंडे भेजने का मामला दर्ज किया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment