चुन्नू बाबू सिंगापुरी का गीत रिकार्डिंग
चीन के निर्माता के. एस. टेन्ग द्वारा निर्मित, पोलोनिया एन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म ’’चुन्नूबाबू सिंगापुरी’’ का गीत रिकार्डिंग मुंबई के ड4न् स्टूडियों में संपन्न हुआ। इस फिल्म का टाइटल गीत खुद चुन्नूबाबू सिंगापुरी ने ही गाया है, जिसमें उन्होंने पहली बार भोजपुरी सिने संगीत जगत में ‘‘फोक’’ के साथ-साथ ‘‘रैप’’ का भी प्रयोग किया है। अन्य गीतों को गाया है उदित नारायण, रूप कुमार राठौड़, अलका याज्ञनिक, कल्पना, इन्दू सोनाली, खुश्बू जैन, आलोक कुमार, मोहन राठौर एवं रीमा नुपुर ने। तथा संगीत से संवारा है छोटे बाबा नें एंव गीत लिखे हैं-प्यारे लाल यादव, राजेश मिश्रा व अशोक सिन्हा ने।
इस फिल्म के निर्देशक हैं मनोज श्रीपति झा तथा मुख्य कलाकार हैं चुन्नूबाबू सिंगापुरी, प्रिया शर्मा, राखी त्रिपाठी, नेहा श्री, आनन्द मोहन, धर्मेंन्द्र सिंह, सारिका संघमित्रा, द्विव्या द्विवेदी, जे.के. सिंह, विनोद मिश्रा, संजीव झा और बालेश्वर सिंह। मारधाड़ - हीरा यादव का है तथा आईटम गीत पर नृत्य सीमा सिंह कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment