‘‘प्रीत ना जाने कवनो रीत’’ शीघ्र प्रदर्शित
मन्तोष फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘‘प्रीत ना जाने कवनो रीत’’ जल्द ही बिहार के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। यह फिल्म ऊँच-नीच, जाति-पाँति जैसी लाईलाज बीमारी पर कुठाराघात करती है। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक-मंतोष पंडित, सह-निर्माता- रामेश्वर पंडित। गीत लिखे हैं आर. के. हरियाणवी, अरूण तिवारी व नूतन पंकज ने तथा संगीत दिया है नूतन पंकज एवं विमल राज ने। छायांकन रिशिराज भाटिया, मारधाड़ - जॉन, नृत्य- आर्यन, रंजन सिंह, संकलन-शंकर के पाण्डेय, पाश्र्व गायन - उदय नारायण, मनोज बर्मन, रीमा नुपूर, सुजाता मुखर्जी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं मंतोष पंडित, रिंकी मिश्रा, अमरीश त्रिपाठी, आकृति सिंह, रंजीत सिंह, रामकृपाय चैबे, रंजन सिंह, सह-कलाकार- रोहित सिंह, पूजा वर्मा, हेमंत यादव, बबलू सिंह, धु्रपचंद तिवारी, राजकुमार साहनी, समीर, जॉन ।
No comments:
Post a Comment