Thursday, November 10, 2011

Faulaad is on 11-11-11 in Mumbai


11-11-11 को मुंबई में रिलीज़ होगी रवि किशन की फौलाद
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन का फौलादी इसी शुक्रवार यानी 11-11-11 को मुंबई में रिलीज़ हो रही है. साल २०११ की सबसे चर्चित और बिहार में धूम मचा रही फिल्म फौलाद का निर्माण .श्री ब्रिजेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले निर्माता रजनीश गुप्ता ने किया है जबकि इस फिल्म का निर्देशन किया है प्रसिद्द कैमरामेन फिरोज खान ने . फिल्म में जहां रविकिशन का एक्शन लोगो को हैरत में डाल देगा वहीँ सुशील सिंह की भूमिका भी दर्शको को रोमांचित करेगी. इन दोनों के बीच छोटे परदे के राजा भैया अर्थात प्रकाश जैस का अंदाज दर्शको को गुदगुदायेगा. भोजपुरी खलनायकी के दो शहंशाह अवधेश मिश्रा और ब्रिजेश त्रिपाठी की जुगलबंदी भी इस फिल्म में बेजोड़ है. इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक बनी अभिनेत्री अंजना सिंह पहली बार परदे पर नजर आएँगी . फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में हैरी जोश, रत्नेश बरनवाल, रितु पाण्डेय, राजेश तोमर और किरण यादव हैं. फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं जिन्हें संगीत बद्ध किया है राजेश रजनीश ने और बोल लिखे हैं बिपिन बहार, श्याम देहाती और प्यारेलाल कवि ने. फौलाद के लेखक संजय राय , सह निर्मात्री रितु गुप्ता व कार्यकारी निर्माता के.एम.सिंह ( कन्हैया ) हैं. फौलाद के सम्बन्ध में रवि किशन का कहना है की फौलाद एक सम्पूर्ण फिल्म है जिसे भोजपुरिया दर्शक अवश्य पसंद करेंगे.

No comments:

Post a Comment