Friday, October 7, 2011

TRUCK DRIVER TEAM IN NACH NACHAIYA DHOOM MACHAIYA




भोजपुरी दर्शकों के मनोरंजक चैनल महुआ टी. वी पर रवि किशन द्वारा होस्ट किये जा रहे अनोखे डांस रियलिटी शो ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’ के मंच पर इस हफ्ते जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म ट्रक ड्राइवर की टीम विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे . निर्देशक राज कुमार पाण्डे के नेतृत्व में फिल्म के कलाकार पवन सिंह, नायिका अंजना सिंह व नायक प्रदीप पाण्डेय के साथ ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’ के मंच पर अपनी आने वाली फिल्म ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ को प्रमोट करने पहुँचे हैं। इस हफ्ते ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’ के मंच पर शनिवार के एपीसोड की शुरूआत डांस मास्टर गणेश आचार्य व रविकिशन व डांस संग्राम के पार्टिसीपेंटस के साथ परफारमेंस के साथ शुरू होती है। इस एपीसोड में स्मृति सिन्हा व प्रदीप अपने एक और शानदार परफारमेंस से सभी जजेस को आश्चर्यचकित करते हैं। सीमा सिंह व सोनू सुधा चंद्रन के जीवन को दर्शाती एक नृत्य प्रस्तुती करते हैं। इस एपीसोड में लवी व स्मृति के बीच सर्वश्रेष्ठ डांसर को लेकर बहस होती है। इसी एपीसोड में सीमा सिंह बताती है कि ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’ के पहले उसके पिताजी ने उसका कोई भी डांस परफारमेंस नहीं देखा था, लेकिन अब हर हफ्ते वे ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’ देखते हैं। इसी हफ्ते अनारा गुप्ता बताती है कि सेट पर उसका एक लक्की चार्म है जिसे परफारमेंस दिये जाने के पहले वे गले लगाती है और परफारमेंस अच्छा होता है लेकिन वे उसका नाम नहीं बताती है। महुआ टी. वी. पर इस शो का प्रसारण शनिवार-रविवार 8 बजे किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment