Sunday, October 30, 2011

नाच नचैया ..के मंच पर भावुक हुए रवि किशन



भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन महुआ टीवी के लोकप्रिय डांस शो नाच नचैया धूम मचैया के मंच पर उस समय भावुक हो गए जब उनके पिताजी पंडित श्याम नारायण शुक्ल मंच पर आये . महुआ टीवी पर रविकिशन द्वारा होस्ट किये जा रहे शो में आयोजको ने उनके पिता को बतौर अतिथि आमंत्रित किया था . उनके पिताजी ने शो में रवि किशन से जुडी कुछ यादें सबको बताई तो रवि किशन अपने आंसू रोक नहीं पाए . अपने पिताजी को अपना आदर्श मानने वाले भोजपुरिया सुपर स्टार ने बताया की आज सफलता के हर मोड़ पर उनके पिताजी के शब्द उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं . पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने उम्र के इस पड़ाव में भी शंखनाद कर और श्लोक उच्चारण कर वहाँ मौजूद सभी लोगो को अचंभित कर दिया . इस शो की एक झलक आज रात महुआ टीवी पर रात आठ से नौ बजे और अगले शनिवार रविवार को देखने को मिलेगा .

No comments:

Post a Comment