अपनी अकड़ अपनी जेब में , यहाँ सिर्फ सरकार का राज चलता है । आप सोच रहे होंगे हर जगह तो सरकारी राज ही है तो इसमें नया क्या है ? जवाब देंगे सुशील सिंह की अपने क्षेत्र के सरकार भी वही है पुलिस भी वही हैं और राजा भी वही हैं । दरअसल इन दिनों भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म मोकामा जीरो किलोमीटर में अपने किरदार को लेकर काफी चर्चा में हैं । मोकामा जीरो किलोमीटर भोजपुरी की पहली ऐसी फ़िल्म है जिसमे कोई खलनायक टाइटल रोल में है । फ़िल्म में सुशील सिंह एक क्रूर बाहुबली की भूमिका में हैं जिन्हें लोगो के शरीर से बहता खून देखना बहुत पसंद है । सुशील सिंह ने इस भूमिका के लिए अपने किरदार से मिलते जुलते एक बाहुबली के रहन सहन को काफी फॉलो किया है । मोकामा जीरो किलोमीटर में सुशील सिंह के साथ जाने माने खलनायको की फ़ौज हैं जिनमे ब्रिजेश त्रिपाठी , मनोज टाइगर , अयाज़ खान, मनीष चतुर्वेदी , देव सिंह , करण पांडे , आशुतोष खरे , असगर आदि खलनायको की फ़ौज है । सी पी आई मूवीज द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के निर्माता हैं सुजीत तिवारी जबकि लेखक निर्देशक है संतोष मिश्रा । संगीतकार हैं राजेश रजनीश, गीतकार हैं प्यारेलाल कवी जी , श्याम देहाती , सिनेमेटोग्राफर हैं रफीक लतीफ़ शेख , एक्शन डायरेक्टर हैं अंदलीब पठान , प्रचारक हैं उदय भगत और कार्यकारी निर्माता हैं इंद्रजीत शर्मा । मोकामा जीरो किलोमीटर में सुशील सिंह के आतंक का मुहतोड़ जवाब देते हैं जुबली स्टार निरहुआ और उनका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से साथ देते हैं प्रकाश जैस , संजय पांडे , दीपक सिन्हा , गोपाल राय , रत्नेश बरनवाल , धामा वर्मा आदि । फ़िल्म में आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह और कोमल ठक्कर भी मुख्य किरदार में हैं । मल्टीस्टारर फ़िल्म मोकामा जीरो किलोमीटर दुर्गा पूजा पर सम्पूर्ण भारत में यह फ़िल्म रिलीज़ हो रही है ।
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment