Saturday, August 20, 2016

रविकिशन की नयी फिल्म की रिकॉर्डिंग शुरू

भोजपुरी और गुजराती में एक साथ बन रही भोजपुरी की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म के २०  दिन के एक्शन की शूटिंग के बाद रक्षा बंधन के अवसर पर गांव की रिकॉर्डिंग शुरू हो गयी।  माहिम के साउंड गुड्स स्टूडियो में संगीतकार कीर्ति संगठिया ने रिकॉर्डिंग की शुरुवात की।  कीर्ति ए आर रहमान और रणजीत बरोट के सहायक रह चुके हैं।  कोकोनट पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के का नाम अभी तय नहीं हुआ है और इसके निर्देशक हैं अशोक भाई पटेल , जिन्हें उनकी गुजराती फिल्मो के लिए 14 स्टेट अवार्ड से नवाजा गया है । इस फिल्म में  भोजपुरी के मेगा स्टार रवि किशन , चांदनी चोपड़ा , कोमल ठक्कर , हीना राजपूत , धवन , श्रेया , मोहन जोशी , यशपाल शर्मा और किरण कुमार मुख्य भूमिका में हैं । निर्देशक अशोक भाई पटेल ने बताया की गुजराती व भोजपुरी दोनों ही भाषाओँ को मिलाकर फ़िल्म में कुल 16 गाने हैं । फिल्म के दूसरे चरण की शूटिंग अगले महीने शुरू हो रही है।  udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment