भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन आगामी 22 जुलाई से बिहार में मोहब्बत बिखेरने आ रहे हैं क्योंकि प्रेम से ओत प्रोत उनकी फ़िल्म ये मोहब्बतें बिहार में रिलीज़ हो रही है । ये मोहब्बे जून में ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कुछ तकनिकी खामियों की वजह से अब 22 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। श्री गणेश प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं धर्मराज शुक्ला जबकि निर्माता हैं अरुण तिवारी व आशुतोष शुक्ला । निर्देशन की कमान थामी है राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद गहतराज ने। ये मोहब्बतें में भोजपुरी महानायक रविकिशन मुख्य भूमिका में हैं जबकि उनके अपोजिट हैं स्मृति सिन्हा व पूनम दुबे। फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अवधेश मिश्रा, आनंद मोहन, संजय महानंद , सुनील धारिया, अरुण तिवारी, सर्वेश मिश्रा , माया यादव , माही सिंह , अंजलि , अनिता सहगल व संजय पाण्डेय आदि शामिल हैं। इस फिल्म की कहानी लिखी है कुंदन शुक्ला ने और इसे संगीतबद्ध किया है विजय सम्राट ने। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं सुनील धारिया। उल्लेखनीय है की हिंदी और दक्षिण की फिल्मों में अत्यधिक व्यस्त रविकिशन इन दिनों भोजपुरी में चुनिंदा फिल्में ही कर रहे हैं। ये मोहब्बतें के बाद उनकी जोड़ी नंबर 1 और शहंशाह रिलीज़ होगी। udaybhagat@gmail.com
Friday, July 15, 2016
22 जुलाई से ये मोहब्बतें
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन आगामी 22 जुलाई से बिहार में मोहब्बत बिखेरने आ रहे हैं क्योंकि प्रेम से ओत प्रोत उनकी फ़िल्म ये मोहब्बतें बिहार में रिलीज़ हो रही है । ये मोहब्बे जून में ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कुछ तकनिकी खामियों की वजह से अब 22 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। श्री गणेश प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं धर्मराज शुक्ला जबकि निर्माता हैं अरुण तिवारी व आशुतोष शुक्ला । निर्देशन की कमान थामी है राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद गहतराज ने। ये मोहब्बतें में भोजपुरी महानायक रविकिशन मुख्य भूमिका में हैं जबकि उनके अपोजिट हैं स्मृति सिन्हा व पूनम दुबे। फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अवधेश मिश्रा, आनंद मोहन, संजय महानंद , सुनील धारिया, अरुण तिवारी, सर्वेश मिश्रा , माया यादव , माही सिंह , अंजलि , अनिता सहगल व संजय पाण्डेय आदि शामिल हैं। इस फिल्म की कहानी लिखी है कुंदन शुक्ला ने और इसे संगीतबद्ध किया है विजय सम्राट ने। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं सुनील धारिया। उल्लेखनीय है की हिंदी और दक्षिण की फिल्मों में अत्यधिक व्यस्त रविकिशन इन दिनों भोजपुरी में चुनिंदा फिल्में ही कर रहे हैं। ये मोहब्बतें के बाद उनकी जोड़ी नंबर 1 और शहंशाह रिलीज़ होगी। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment